Thursday, 30 July 2020

ये राखी बंधन है ऐसा—




भारतीय संस्कृति के अलंकार कहे जाने वाले पर्व और त्योहारों में रक्षाबंधन एक भावपूर्ण त्योहार है। रक्षाबन्धन भाई और बहिन के मध्य प्रेम और स्नेह की डोर बांधने वाला रक्षा सूत्र है। बहन भाई की कलाई में राखी बांधकर भगवान से उसके कुशलक्षेम की कामना करती है और भाई बहन की रक्षा का वचन देता है। सावन की फुहारों, घटाटोप मेघ, सर्वत्र छाई प्राकृतिक हरियाली और उस पर भी चारों ओर से रक्षाबंधन के गीतों की मधुर धुन ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ ‘मेरे चंदा, मेरे भैया, मेरे अनमोल रतन’ आदि गीतों को सुनकर हृदय तरंगित होने लगता है और ऐसे में सात समंदर पार से भी प्रेम व सौहार्द के इस बंधन को निभाने के लिए भाई-बहन राखी के त्यौहार पर अपने घर आ जाते हैं।

श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा रक्षाबन्धन के भावपूर्ण त्यौहार शुभ दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है तो भाई अपनी बहन को खुशियों के उपहार प्रदान करते हैं। भाई-बहन के लिये बड़ी ही खुशी और सद्भावना का त्योहार होता है ये रिश्ता। भाई-बहन जब आमने-सामने होते हैं, कहीं चेहरे पर खिलखिलाहट तो कहीं प्रेम से आंसू छलक जाते हैं।

बड़ा ही सुन्दर दृश्य होता है जब कोई बहन अपने भाई की राखी लेकर अपने मायके जाती है। भाई-बहिन के इस भाव प्रधान त्यौहार की अनुपम विशेषता है। दोनों को सामंजस्य बनाना होता है। अपनी बहन भी इस त्यौहार को पूर्ण रूप से मनाए और दूसरे की बहन जो हमारे घर में पत्नी-बहू-बेटी बनकर आई है, वह भी प्रसन्नतापूर्वक इस पर्व को धूमधाम से मनाए।

पौराणिक तथा लौकिक कथा

रक्षाबन्धन का त्यौहार कई पौराणिक तथा लौकिक कथाओं से जुड़ा हुआ है। किसी समय देवासुर संग्राम हुआ। इस संग्राम में बारह वर्ष युद्ध के बाद भी दानव पराजित न हुए। तब इन्द्र बहुत असमंजस की स्थिति में अपने गुरु वृहस्पति से युद्ध जीतने का उपाय पूछा। एक किवदंती के अनुसार बृहस्पति ने इन्द्र के दाएं हाथ में रक्षा कवच बांधा जिसके प्रभाव से उसे इतना विश्वास और बाहुबल प्राप्त हुआ कि श्रावण पूर्णिमा के दिन ही विजयी हुआ। उसी स्मृति में पुरोहित यजमानों को रक्षा सूत्र बांधते हैं। एक अन्य पौराणिक कथा के अनुसार इंद्राणी ने इन्द्र के हाथ में रक्षा कवच बांधा था और उसी प्रताप से श्रावणी के दिन इन्द्र ने असुरों पर विजय प्राप्त किया। श्रावणी के दिन रक्षा-सूत्र पुत्र-पौत्र आदि के पारिवारिक सुख के लिए बांधा जाता है। जैसा कि श्लोक से स्पष्ट है-

यः श्रावणे विमलासि विधानविज्ञो रक्षाविधानमिदमाचरेत् मनुष्यः।
आस्ते सुखेन परमेण स वर्षमेकं पुत्रप्रपौत्रसहितः ससुहृज्जनःस्यात्।।
कई स्थानों पर श्रावणी के इस रक्षा-सूत्र को रोगों को दूर करने वाला बताया गया है-

सर्वरोगोपशमनं सर्वाशुभं विनाशनम्।
सकृत्कृतेनाब्दमेकं येन रक्षाकृतो भवेत्।।

रक्षा सूत्र बांधते समय विशेष मंत्र का विधान है। कहते हैं किसी समय असुर राजा बलि ने वामन अवतार भगवान विष्णु को तीन पग भूमि दान करने का वचन दिया, तो संकल्प के समय उसे इसी धागे से धर्म बंधन में बांधा गया। रक्षा सूत्र के प्रति उसकी इतनी गहरी निष्ठा कि अपने गुरु शुक्राचार्य के समझाने पर भी बलि नहीं माना, क्योंकि वह रक्षा-सूत्र से धर्म बंधन को स्वीकार कर चुका था। उसी घटना की स्मृति स्वरूप रक्षा-सूत्र बांधते समय यह मंत्र पढ़ा जाता है-

येन बद्धो बलि राजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वां प्रतिबध्नामि रक्षेमाचल माचल।।

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाई-बहन के एक दूसरे के प्रति जो आदर्श भाव होते हैं उन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे बहन अपने भाई की दीर्घायु, आशीष और खुशहाली की शुभकामनाएं देने वाली संसार की सबसे बड़ी देवी हो तथा भाई अपनी कलाई आगे बढ़ाकर इस तरह से राखी बंधवाता है कि जैसे कोई महावीर अपनी बहिन का विश्वासपूर्ण उसकी सुरक्षा का वादा कर रहा हो।

राखी के धागे से बहन के द्वारा भाई के लिये की गई लम्बी उम्र की कामना और भाई के द्वारा सद्भावना के कच्चे धागे में बंधकर बहन की रक्षा का पक्का वचन निभाना ‘योगक्षेमं वहाम्यहम्’ के देववाणी का निर्वहन ही तो है। आइये! हम सब इस विशिष्ट सूत्र राखी के संकल्पों को जीवन में उतारें और समाज में शांति, सौहार्द का मार्ग प्रशस्त करने व नर-नारी के प्रति पवित्र दृष्टि अपनाने का अंतर में भाव जगायें, तभी इस पर्व की सार्थकता है।

Wednesday, 29 July 2020

The Gift




Glittered, bowed ribbons, some packed in brown paper some in shining wrapper, some loosely packed, some boxed in tact; all kinds out there, holding something special to reveal the gift. The ultimate talent, something that separates you from the crowd, something you have in unique, what is it that you think you are good at, something that you excel in; that is your unique talent, we all have a unique talent and for those of you who do not have it yet, you can’t be luckier because God has given you the talent to explore. You should be adventurous enough to look for unique opportunities, beat all the odds and succeed in life. 
For the ones who are still exploring, you are lucky because only a chosen few have the opportunity to explore and start from scratch. Children often get pushed into practices they aren’t naturally inclined towards, and it results in them never realizing their true potential. God has designed us all in a very unique manner, and the beauty of life is in discovering that unique design which makes us special; which makes you, you. It is not important for you to know how to sing or dance; talents are not always idealistic, they cannot be judged. Kindness, harmony, leadership are much bigger gifts God has bestowed upon a few; your ability to understand others and to heal them is a talent not everyone is blessed with. Joan of Arc at age 18 led the French army to victory over the English. Bravery is a gift even the greatest people covet.
You often meet people who say they are talentless, who feel completely useless. Let them know that they are wrong. Everyone has a God-given gift which may be completely out of the box and that is why they still haven’t found their true calling. It is not your thoughts that are holding you back, it is often people whose words are still bothering you; the people who doubt you and the ignorant society which has set norms for you to follow, who they are the ones who have asked you to give up on your dreams, pulling you down to their level. You don’t have to listen to them, you are limitless and you have to believe in yourself and in your ideas.
What they don’t know is that every professional was once an amateur who did not give up. Losers are the ones who think they have lost, the ones who have accepted their fate and are ready to live with it. The successful ones are those who purchased a dictionary, which didn’t have the word “impossible” in it. Google 10 most successful people, read about them and you will find that before succeeding in life they all failed at least once.
"I have not failed 700 times. I have not failed once. I have succeeded in proving that those 700 ways will not work. When I have eliminated the ways that will not work, I will find the way that will work." - Thomas Edison.
Failure is not a negative word, it is part of success, and failure in fact is the first step towards success. We are all talented in our own ways, and at times you may come across someone better at a skill, same as yours, but that doesn’t make you any less of a person. It is a calling for you to, first, be as good as they are, and second, to not stop practicing. Do not let negativity flow in you; you have to learn not to defeat the other but to push yourself to succeed. God only helps those who help themselves, believe in yourself and have faith in God and you shall be unstoppable. You were born to make a difference, but if you choose to remain average, it is entirely your fault, not anyone else’s because at the end of the day, it is your life. So, set out to achieve the impossible, think outside the box and be fearless, and welcome challenges because life is full of opportunities. You never know at what turn God will be waiting for you with his arms wide open, offering you a challenge that will set your life apart.

Saturday, 25 July 2020

Eating a Piece of Fruit | Living with Meditation





Eating a Piece of Fruit: This exercises the concept of living in the moment, the basic requirement for this exercise is to forget all the concepts and think of yourself as an alien. Keep an orange in front of you and notice it.

  1. Set aside all your thoughts, ideas and emotions and look at it as you are seeing it for the first time.
  1. Pick up that orange and feel its texture, notice the shape, size, colour and the smell of it.
  2. Peel the orange and feel all its layers running through your fingers, observe the weight of the fruit in your hand and the flesh of it.
  1. Raise the fruit to your lips and stop it right before eating it, smell it before biting into it.
  2. Bite into the fruit slowly, feel its texture and the flesh of it. Let the juice flow in and fill your tongue with flavours.
  1. Continue to eat the fruit, let the juice and the texture enrich your senses. Keep repeating until the fruit is finished.
Note: It’s a beautiful way to increase your focus and enhance the happiness of being completely into something. Know more of such techniques and kriyas in detail in the book ‘A Yogic Living’ , the book with all the key ingredients of living a spiritually healthy life by maintain a balance between mind, body and soul through Yoga, Living with Meditation, Nutrition, Asana, Mudra & Pranayama written by Dr Achika Didi.
For order contact: 7291986653/54

Friday, 24 July 2020

Food For Thought



Giving in to one's gluttony, disregarding diets and collecting calories is how we have come to terms with our eating habits. Whatever is cheap or convenient has become the standard knowledgeable people stoop to and the most disappointing aspect of it all is, we're okay with it. Since when did you start thinking that your unhealthy lifestyle won't catch up to you? The consumption of food is not merely an activity one indulges in three times a day. There's a science behind the art of eating and you'll be surprised how effective it can be.

Each item of food offers a different nutrition and every nutrient is beneficial to the body and mind. A subtle part of the food we eat also becomes psychosomatic i.e. it becomes part of our body as well as out mind. Our body is made up of 70% water and the rest comprises of organs, these organs function on different micronutrients. Micronutrients cause our bodily functions to keep going, each organ needs different nutrients hence inducing a balanced diet. A balanced diet can be achieved by eating your food in small portions, dividing it in such a way that your body never runs out of fuel and keeps you energetic throughout the day. The concept of a balanced diet has existed since the beginning of time but initially originated from a Sattvic diet, which is also an anti-carcinogenic diet; a diet we should all embrace with open arms.

“Sattvic” derived from Sanskrit, means pure and divine. To follow a Sattvic diet, is to prepare your meals using the right plan-based ingredients. Sattvic diet states that one should not only eat for taste; the food needs to be nutrient rich and should not be the cause of restlessness or fatigue, which would make it “Rajsic” or food from a 'Rajsic' diet. The Rajsic diet is strictly opposed in spiritual lifestyles. However, things can be worse if you're following a diet that makes one gain weight and turns one lethargic; in other words a “Tamsic” diet. These are the different types of diets cited in the Vedas.

As we evolve towards a technologically advanced world, it becomes essential for everyone to follow a healthy routine. On the same lines one must exercise for at least half an hour a day and eat at equal intervals in relatively smaller portions. Most importantly, one must pray before eating, for anything we ingest with good intentions, becomes part of us in a positive manner, furthermore feeding the Soul.

The Soul is wrapped inside five layers called Pancha kosha of Arishadvarga. The outermost of the Pancha koshas is the Annamay Kosh (Food Sheath); beneath it lies the Pranmay Kosh (Vital Air Sheath); beyond that lies the Manomay Kosh (Mind Sheath); then lies the Vigyanmay Kosh (Intellect Sheath) and finally, the Aanandmay Kosh (Bliss Sheath) where one attains ceaseless joy, unrelated to the body or mind. The right Guru can help you reach the innermost Kosh by guiding your diet and thoughts.

Eating what is right for us (not becoming slaves to our taste buds) is the spiritual way of living. Craving for the taste of food is just momentary; the satisfaction that follows never lasts longer than a day at most. Food is merely a fuel for your bodily functions. A spiritual being does not work according to the body, so eat enough for your body to function well, but do not run after taste. One must eat to live and not live to eat.

 


Tuesday, 21 July 2020

भगवान का होने के लिए भारी साहस चाहिए




‘‘यह राह नहीं है फूलों की, कांटे ही इस पर मिलते हैं’’ इन पंक्तियों में आध्यात्मिक मार्ग-परमात्मा के मार्ग पर चलने को कांटों भरा मार्ग बताया गया है। वास्तव में बात सही है। क्योंकि धार्मिक होना आसान है, परमात्मा को मानना आसान है, पर परमात्मा व गुरु हमारा है, हम गुरु व परमात्मा के हैं, यह कह पाना बड़े साहस का विषय है। इतना कहने के लिए सम्पूर्ण शरीर के कोषाणु को शक्ति लगाना पड़ता है। रोम-रोम से अपने को गुरुमय, परमात्मामय अनुभव करना पड़ता है। इसके बिना जीवन में परमात्मा आता भी नहीं है। पर यदि जीवन में एक बार भी यह साहस व्यक्ति जुटा सका, तो जीवन बदल जाता है। जीवन सुख-शांति-संतोष, समृद्धि प्रगति से भर उठता है।

तब भगवान व गुरु की कृपा साथ-साथ चल पड़ती है। पूज्यवर श्री सुधांशु जी महाराज कहते हैं कि ‘‘अंदर यह भाव जगाने के लिए जो तुम्हारे रास्ते में कांटे बोता है, उसके रास्ते में तुम्हें फूल बिछाना पड़ेगा, सबके प्रति अपना प्रेम भेजकर देखोगे कि जो दूसरों की राह में फूल बिछाने वाले हैं, उन्हें कोई कमी नहीं रहती। परमात्मा को पाने का यही एक मार्ग है।’’

पीड़ा में मुस्कानः

जिन्दगी तो एक यात्रा है, एक न एक दिन पूरी हो जाएगी। पर परमात्मा साथ है तो पता भी नहीं चलता, यह सफर कब पूरा हो गया। आंसू पीते हुए आगे बढ़ते रहना, यही तो भक्त की पहचान है।
दूसरों के आंसू पीकर पीड़ा दूर करने वाले ही महान पुरुष बनते हैं।। इसलिए आपके पास पीड़ाएं हैं, तो सहजभाव से मुस्कराइये, उन पीड़ाओं को सहते हुए हिम्मत से आगे बढ़ते रहें। दुःख आए तो भगवान का ध्यान कर लें। सुख आये तो उसे सेवा से जोड़ लें। निश्चित वह वापिस आएगा और अपार सुख को देकर जाएगा। सुख की वर्षा होगी, उसकी इसी कृपा का भरोसा रखें, फिर देखें सब कुछ बदलता दिखेगा।

महापुरुषों की शरण ग्रहण करें, सत्संग से जुड़ें, क्योंकि महानपुरुष दूसरों के आंसू स्वयं पीकर उनको प्रसन्नता देते आये हैं। इसलिए उनका संग-साथ जिन्दगी बदलने के लिए एक प्रयोगशाला है। इससे जीवन जीने की नई दिशा मिलती है और दिशा बदलने से दशा बदल जाती है।’’ दिव्य प्रकाश जीवन में भर उठता है। परमात्मा प्रकाशों का ही प्रकाश तो है, इस तरह जीने वालों को दुनिया का घोर अंधेरा उस छू नहीं सकता। इस तरह जब परमात्मा से सम्बन्ध बनाएंगे तो जीवन में चमत्कार घटेगा।

तब मिलेगा सब कुछः

इसी प्रकार भगवान से जब भी कुछ मांगो, तो दूसरों की पीड़ा दूर करने की शक्ति मांगो। उससे प्रार्थना करो कि मेरे अन्तःकरण को सुन्दर बना दो तथा सभी सुखी हों, निरोग हों, कोई दुःख-पीड़ा न देखे। प्रार्थना करो कि सबके आंसू छीनकर प्रसन्नता दे पाऊं, दुःखी लोगों की पीड़ा दूर कर सकूं, यही जीवन का लक्ष्य बने। एक ही भावना रहे कि प्रभु ऐसी कृपा करो कि लोगों के जीवन में आनन्द भर सकूं।’’ यह ख्याल लगातार बना रह सके, तो समझ लो परमात्मा जीवन में उतर रहा है। यही जीवन साधना है।

ऐसे साहसी भावों के बाद ही परमात्मा  हमारी बुद्धि के रथ को संभालेगा। तब न लालच रहेगी, न दण्ड का डर, भक्ति करोगे तो श्रद्धा और भावना से और अनन्त-अनन्त कृपाओं से भर उठोगे। यही सच्ची बन्दगी है, सच्ची भक्ति होगी। इस तरह सच्चे निर्मल हृदय से उसकी शरण में जाओगे, तो सब कुछ मिलेगा। यही भगवान के प्रति वफादारी है।

शिकायती न बनेंः

ध्यान रखें निष्ठावान इंसान कभी शिकायत नहीं करता। अगर मन में शिकायत आने लग जाए, तो इसका मतलब है निष्ठा में कमी है। ऐसी अवस्था में अपने को सम्भालते चलें। शेख सदी की तरह। शेख सादी एक अच्छे कवि चिन्तक, विचारक, मनीषी तत्त्वज्ञ थे। एक दिन बादशाह की तरफ से निमंत्रण मिला कि शेख साहब आकर हमारे दरबार में अपनी कविताएं सुनाओ। उनकी दरबार में जाने की इच्छा तो बहुत थी, लेकिन जब अपने कपड़ों की तरफ उन्होंने देखा तो उन्हें बहुत दुःख हुआ कि मेरे पास अच्छे कपड़े भी नहीं हैं।

मैं वहां जाऊंगा तो अपने आप पर शर्म आएगी। उन्होंने वहां जाने का विचार बदल दिया। थोड़ी देर बाद वे हाथ फैलाकर अपने प्रभु से कहने लगे कि तूने मुझे गुण दिया कि कविता रचता हूं। लेकिन तूने मुझे दीन हीन भी बना दिया कि आज राज दरबार में जाने की स्थिति मेरे पास नहीं है। मुझे तुझसे शिकायत है खुदा। ऐसा कहकर वे रो पड़े, तभी वे देखते हैं कि एक लंगड़ा इंसान कंधे पर खिलौने लटकाए उनके सामने आकर खड़ा हुआ। शेख सदी ने उसे देखकर कहा, ‘‘क्यों भाई भूख लगी हो तो कुछ खाने के लिए लेकर आऊं।’’ उसने गर्दन हिलाकर मना कर दिया।

हम भगवान के होकर जियेंगे:

तभी उन्होंने देखा कि उस खिलौने वाले का एक हाथ मुड़ा था। टांग भी एक ही काम कर रही थी, उसने लकड़ी का सहारा ले रखा है। फिर भी उसने कहा-मुझे मालिक की दी हुई रोटी बहुत है। मेरे पास बहुत कुछ है। खिलौने वाले व्यक्ति ने कहा साहब मैं  सपने बेचता हूं। इन छोटे-छोटे बच्चों के पास जाकर जब खिलौने बेचता हूं, तो ये हमारे खिलौने खरीदकर सपनों की दुनिया में खो जाते हैं। जब ये बच्चे हंसते हैं तो मेरे दिल को सुकून मिलता है। इन सपनों को बेचने से जो दो जून की रोटी मुझे मिल जाती है, उससे गुजारा करता हूं। मुझे अपने खुदा से कोई शिकायत नहीं, उसने मुझे बहुत दे रखा है।

शेखसदी ने उसकी निष्ठा देख भाव-विभोर हो उठे और अंदर से साहस जगाया कि हे भगवान आज से भगवान हमारा है और हम भगवान के होकर जियेंगे। वास्तव में जिसमें इतना साहस होता है, उसी पर भगवान कृपा करते हैं और फिर भगवान का हो लेता है।

 

Saturday, 18 July 2020

Venus and Mars | Happy Sawan Shiva-Ratri


In search of the fine line between emotions and practicality, we wage a war each day between our heart and mind or more specifically between our feminine and masculine energies. Is there a conclusion to this debate? Is there a middle path that one can travel without suffering from doubt, confusion and uncertainty?

We can find this phenomenon occurring in the duality of almost everything in life; fragrant flowers have sharp thorns for protection, water can be as calm as a lake yet as violent as a flood; for every good there is evil, and in every evil there is good, and this being said, every man and women being absolute opposites, live in harmony and have sustained life this far. Such is the beauty of nature; it has created a counter part for everything to create a balance in the world. Likewise, the world has two types of energies, masculine and feminine, and claiming one can spend their life being dependent on just one energy is ethically, fundamentally and universally impossible. Without a balance, society cannot be maintained, which begs the question, is there a way to possess both these powers in one self and maintain a balance?

Lord Shiva gave an answer to this question, when he formed the avatar of Ardhnareshwar, half man, half woman. Anyone on Earth can posses similar powers and come to an equilibrium. Just like men and women consisting of their own unique characteristics, God blessed each individual with masculine and feminine energies in varying ratios. Men are capable of letting their hearts dictate terms their mind’s would not normally let them and Women are even more capable of making rational decisions that often go against their emotional nature. Humans have two energies which both need to be used at times to maintain equilibrium and live a balanced life.

There are two holes within the spine, on either side which are like conduit pipes for all the nerves to pass. This is the Ida and the Pingala, the left and right channel. In the energy body or Pranamayakosha, there are 72,000 nadis. Nadis are paths or passages of energy in the system, which spring from 3 basic nadis – the left, the right and the central – the Ida, Pingala, and Sushumna. These 72,000 nadis don’t have a physical manifestation but have 72,000 different ways in which the energy can move. Sushumna is the most significant aspect of human physiology. Life really begins, when energies enter into the Sushumna nadi.

 The Ida and Pingala represent the basic duality of life. It is this duality, which we traditionally personify as Shiva and Shakti. Men are more career oriented and typically belong to the workaholic category, women are more accepting and outgoing. Women know how to balance between personal and professional life better than men. Where men are more driven by money and power, women are more driven by passion and creativity. To maintain equilibrium and balance the two energies within each self, one should meditate. Mental imbalance happens when either of the energy’s overpowers the other making the person lose their balance easily causing them problems in their personal and professional life.

 


Wednesday, 15 July 2020

हम संयमित जीवन जिएं


हम अपनी पूरी आयु जी सकें । हमारी अकाल मृत्यु ना हो, इसलिए हमको संयमित जीवन जीना पड़ेगा । ( ऋग्वेद)
मनुष्य के शरीर और मन में शक्तियों का अपार भंडार है, उसको नष्ट होने से बचाएं।  उसका सदुपयोग करके आशाजनक सफलता प्राप्त करें। क्यों कि हम अपनी इन बहुमूल्य शक्तियों को नष्ट करते हैं और इस शरीर को शक्तिहीन बना देते हैं।
सामान्यः शरीर और मन अपने-अपने आहारों द्वारा निरंतर शक्तियों का उपार्जन करते रहते हैं। इससे हमारी सामर्थ्य बढ़ती रहती है। इस शक्ति को अपव्यय से बचाकर रचनात्मक दिशा में उपयुक्त  कर किसी भी क्षेत्र में प्रगति की जा सकती है। संयम का अर्थ है, शक्तियों के अपव्यय को रोकना। यह अपव्यय हमारी इन्द्रियों द्वारा ही होता है। इसमें प्रमुऽ हैं जीभ और जननेन्द्रिय।
जीभ के द्वारा हम बकवास, निंदा, चुगली, गप्पे हांकने में अपनी शक्तियों का नाश करते हैं । यदि जीभ को असत्य और कटु  न बोलने के संयम से बांध दिया जाय, तो हमारी वाणी में सत्यता और प्रभाव बढ़ जाता है। उसमें श्राप और वरदान देने की क्षमता आ जाती है, जैसे हमारे ऋषि और मुनियों को प्राप्त था। मौन को तप माना गया है। तपस्वियों जैसा मौन रहना तो मुश्किल है, परंतु बड़बोलेपन पर तो नियंत्रण रखा जा सकता है। जितना आवश्यक हो उतना ही बोलें।
जीभ का दूसरा असंयम है ‘चटोरापन’ । स्वाद के लिए हम असभ्य पदार्थों को खाते रहते हैं । स्वाद के चलते हम भूल से अधिक खा  लेते हैं, जिससे अपच हो जाता है । इससे पाचनतंत्र कमजोर होने लगता है । स्वाद से अधिक जरूरी हमारा स्वास्थ्य है, जो लोग स्वाद के चलते स्वास्थ्य को अनदेखी करते हैं । ऐसे लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहते हैं ।

इन्द्रियों का संयम तो बहुत जरूरी है। इंद्रियों का असंयम शरीर के सार तत्व को नष्ट कर देता है। इस सार तत्व से ही शरीर में ओजस, चेहरे पर चमक, वाणी में प्रभाव, आँखों  में ज्योति, मस्तिष्क में मेधा और स्वभाव में साहस का प्रभाव होता है। इस सार तत्व का जितना अपव्यय होता है, मनुष्य शारीरिक और मानसिक रूप से उतना ही दुर्बल होता जाता है। अति कामुक व्यक्ति न निरोगी रह सकता है और न जीवन का अधिक आनंद उठा सकता है।
संयम अर्थात् शक्तियों का संचार। असंयम अर्थात् सामर्थ्य की बर्बादी। इसीलिए असंयम से अपने शरीर को बर्बाद होने से रोकें और संयम से अपने को शक्तिशाली प्रभाववान तथा बुद्धिमान बनाएं। यही सुखी व स्वस्थ जीवन का राजमार्ग है।


Monday, 13 July 2020

समदृष्टि रखने वाला है योगी || Gita Updesh || Bhagavadgita || Dr. Archika...

It is all in you - Har Har Mahadev


In a world where life has become a race, finding peace and calm has become an ever challenging task. People go around the world and spend all their life savings for something that has been residing inside them since the initial stage of life. Peace and calm is an inside job and it always has been, all it takes is some introspection and concentration. If there is one entity which depicts peace, it is Lord Shiva. He remains the perfect example of serenity, although He is known as the destroyer. 

He is the symbol of eternal bliss. The crescent on His head is the mark of the bliss that runs through His body and washes over a wave of joy among His followers. Lord Shiva shows that life is about moderation; while holding poison in His throat and being a yogi, Shiva shows how to rise above all materialism and hold your ground on your morals.

Peace is a state of mind, an experience which the soul and mind go through.

Friday, 10 July 2020

बीमारियों से बचने के लिए ध्यान करें ध्यान-योग


पूर्ण विश्राम की अवस्था में सांसों के प्रति सजग होना ही ध्यानहै। पूर्ण मतलब शरीर, मन और हृदय अर्थात् क्रिया, सोच-विचार और भावनाओं इन तीनों के विश्राम की अवस्था ही ध्यानहै।

ध्यानप्रयास से नहीं आता है। जब भी आप ध्यानजगाने का प्रयास करेंगे, तो विघ्न पड़ता है, परेशानियां आती हैं। जब आप स्वयं को पूरी तरह छोड़ देगें, तो धीरे-धीरे ध्यानलगने लगेगा और आपको पता भी नहीं चलेगा।

हमारी क्रियाओं के तीन तल, तीन स्तर हैं-एक शरीर का तल है, जहां हम कुछ कर्म करते हैं। दूसरा तल मन का है जहां से हम सोचते-विचारते हैं। तीसरा तल है हमारे हृदय का, भाव के जगत का, जहां हम अनुभव करते हैं भावनाओं को। इन तीनों के भीतर एक चौथा तल है। वह किसी क्रिया का तल नहीं है, वहां सिर्फ बीइंग है-होना है, सिर्फ चेतना है, जहां हम शरीर, मन या हृदय से कुछ भी नहीं कर पाते हैं। उस बीइंग में होने का नाम ध्यानहै।

योग-ध्यान का स्वास्थ्य पर प्रभाव को लेकर काफी चर्चा चलती है। बीमारियों से बचने के लिए दो उपाय हैं-एक है दवाइयां लेना और दूसरा है ध्यान। मेडिकल साइंस रोग को शारीरिक या मानसिक विकृति मानता है, जबकि ध्यानसे मनुष्य को परम शांति की अनुभूति होती है।

उल्लेखनीय है कि आदमी सिर्फ शरीर या आत्मा ही नहीं है-वह दोनों ही है। दवा शरीर को स्वस्थ करती है। ध्यानमन, अंतस को स्वस्थ करता है।

स्वस्थ होने का अर्थ आमतौर पर लोग मानते हैं कि बीमार न पड़ना। यदि कोई बीमार नहीं है तो वह स्वस्थ है, लेकिन वास्तव में क्या वह व्यक्ति स्वस्थ है। लम्बे समय से चिकित्सा जगत स्वास्थ्य की ऐसी ही परिभाषाएं देता रहा है। इसका समाधान हमारी भारतीय मनीषा पद्धति में प्राचीनकाल से ही है।

आधुनिक मनोविज्ञान का मानना है कि कई बीमारियां तो केवल शरीर में रासायनिक परिवर्तनों का परिणाम है, लेकिन शरीर में होने वाले नकारात्मक जैव-रासायनिक परिवर्तनों को रचनात्मक दिशा देने में ध्यानही सक्षम है।

मेटाबॉलिज्म से लेकर हृदय गति, रक्तचाप, श्वसन और मनोरासायनिक परिवर्तनों को भी शामिल किया जाता है। सभी वैज्ञानिक ध्यानके महत्व को स्वीकार करते हैं, लेकिन ध्यानके बारे में आम धारणा है कि यह बहुत कठिन प्रक्रिया है। हजारों वर्षों से ध्यानकी साधना भारतीय ऋषि-मुनि करते रहे हैं। अब तो यह मान लिया गया है कि यह साधु-संतों के लिए ही नहीं सबके लिए है। यह केवल अभ्यास की चीज है, इसे कोई भी कर सकता है।

आज की जीवन शैली ऐसी है कि हमें तमाम आवेगों और आकांक्षाओं का दमन करना पड़ता है। प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि हम गहरी सांस भी नहीं ले पाते हैं। जीवन में जहां से हमें ऊर्जा मिलती है वे  स्त्रोत्र  सूखते जा रहे हैं। इन स्त्रोत्र को फिर से सक्रिय करने का एकमात्र उपाय ध्यानही है।

प्रतिरक्षाएक जैविक क्रिया है जो संक्रमण, बीमारी या अन्य अवांछित जैविक हमलावरों के लिए पर्याप्त जैविक रोग प्रतिरोध होने की स्थिति का वर्णन करती है। प्रतिरक्षण प्रणाली में अंग, कोशिकाएं, टिशू और प्रोटीन इत्यादि शामिल हैं। ये सभी तत्व मिलकर शरीर को सही तरीके से काम करने में सहायक बनते हैं। प्रतिरक्षा प्रणाली मानव शरीर को बीमारियों, संक्रमण और वायरस इत्यादि से लड़ने में सहायता करती है।

आजकल कोरोना वायरस पूरे विश्व को अपने गिरफ्रत में ले चुका है। असंख्य लोग इसकी गिरफ्रत में हैं। तमाम लोग कोरोना से मर भी रहे हैं। ऐसे में योग, प्राणायाम और योग-ध्यान से हम इम्यून सिस्टम, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर इस महामारी से अपने को बचा सकते हैं, जबकि अभी तक इसके लिए दवा की खोज नहीं हुई है। ऐसे में आप योग-ध्यान से अपने इम्यून सिस्टम को बढ़ाकर किसी भी रोग से बच सकते है। कहावत भी है-करो योग, रहो निरोग। निर्विचार होकर ध्यान में उतरिये। ध्यान स्वतः लगने लगेगा। योग-ध्यान करें इससे आप बीमारियों से भी बच सकते है।


Monday, 6 July 2020

किस मंत्र में विराजते हैं साक्षात् शिव:?


ॐ स्वयं में पूर्ण है। इस एकाक्षर मंत्र में तीनों गुणों से अतीत, सर्वज्ञ, सर्वकर्त्ता, द्युतिमान, सर्वव्यापी प्रभु स्वयं शिव प्रतिष्ठित हैं। इसी के साथ ईशान आदि जो सूक्ष्म एकाक्षर रूप ब्रह्म हैं, वे सब ‘नमः शिवाय’ में क्रमशः स्थित हैं। इसके सूक्ष्म षडाक्षर मंत्र में पञ्चब्रह्मरूपधारी साक्षात् भगवान शिव स्वभावतः वाच्यवाचक भाव से विराजमान हैं।

यहां शिव वाच्य हैं और मंत्र उनका वाचक माना गया है। शिव और मंत्र का यह वाच्य-वाचक भाव अनादिकाल से समाहित है, ठीक जैसे संसार से छुड़ाने वाले भगवान शिव अनादिकाल से ही इस ब्रह्माण्ड में नित्य विराजमान हैं।

जीव के बन्धन और मोक्ष कटते हैं
जैसे औषधि रोगों की स्वभावतः शत्रु है, उसी प्रकार भगवान शिव सांसारिक दोषों के स्वाभाविक शत्रु माने गये हैं। नारायण शैव उपासक एवं वेद धारक सभी मानते हैं कि यदि भगवान विश्वनाथ न होते, तो यह जगत अंधकारमय हो जाता, क्योंकि जड़ प्रकृति एवं अज्ञानी जीवात्मा को प्रकाश देने वाले परमात्मा ही हैं। प्रकृति से लेकर परमाणु पर्यन्त जो कुछ भी जड़ रूप तत्व हैं, वह किसी दिव्य कारण के बिना स्वयं कर्ता नहीं है।
इसीलिए जीवों के लिए धर्म करने और अधर्म से बचने का उपदेश दिया जाता है। इससे जीव के बन्धन और मोक्ष कटते हैं।

इससे यह भी स्पष्ट होता है कि सर्वज्ञ परमात्मा शिव के बिना प्राणियों की पूर्ण सिद्धि नहीं होती। जैसे रोगी, वैद्य के बिना सुख से रहित हो क्लेश उठाते हैं, उसी प्रकार सर्वज्ञ शिव का आश्रय न लेने से संसारी जीव नाना प्रकार के क्लेश भोगते हैं। अतः यह सिद्ध है कि जीवों का संसार सागर से उद्धार करने वाले अनादि सर्वज्ञ परिपूर्ण सदाशिव मंत्र में विद्यमान हैं।

सदाशिव अर्थात् जो सत, चित, और आनन्द के रूप में सबके लिए कल्याणकारी हैं। वे किसी रूप में होंगे शिव ही कहलायेंगे। वे प्रभु आदि, मध्य और अन्त से रहित हैं, स्वभाव से ही निर्मल हैं तथा सर्वज्ञ एवं परिपूर्ण हैं। यह उनका स्वरूप है, इसीसे उन्हें शिव नाम से जाना जाता है। यह पञ्चचाक्षर मंत्र उन्हीं का अभिधान है और वे शिव अभिधेय हैं। अभिधान और अभिधेय रूप होने के कारण परमशिवस्वरूप यह मंत्र सिद्ध माना गया है।

‘ॐ नमः शिवाय’ षडाक्षर शिववाक्य परमपद भी है। यह शिव का विधि वाक्य है। यह शिव का स्वरूप है, जो सर्वज्ञ, परिपूर्ण और स्वभावतः निर्मल शिव है।

Friday, 3 July 2020

गुरुओं की अनोखी निर्माण परम्परा - गुरु पुर्णिमा विशेष


भारत  ऋषियों  और गुरुओं का देश है। भारत में ‘गुरु’ परम्परा सदियों से चलती आयी है। दुनिया में सबसे बड़ा रिश्ता ‘गुरु’ का है। गुरु के साथ रिश्ता निभाने का एक ही मार्ग है गुरु के प्रति शिष्य की निष्ठा और श्रद्धा का प्रगाढ़ होना। यह श्रद्धा ही शिष्य को ज्ञान से भरती है।
अनन्तकाल से गुरुओं के इस देश में चारों तरफ ज्ञान का साम्राज्य था, जो व्यक्ति को मनुष्य से देवता बनाने के लिए प्रेरणा देता रहता था। चीनी यात्री फा“यान ने लिखा-भारत देश ऊंचा है तो गुरुओं के कारण। “वेनसांग कहता है इस देश में ऊंचाई दिखाई देती है तो गुरुओं के कारण। मैगस्थनीज अपने संस्मरण में आश्चर्य से लिखता है कि ‘‘मैंने देखा इस देश में सोने की छड़ रास्ते में गाड़ दी गयी और डेढ़ साल के बाद आकर देखी तो किसी ने उसे नहीं उठाया। आस-पास के लोगों से पूछा गया कि क्या सोना अच्छा नहीं लगता? तो जवाब देने वाले ने कहा कि सोना सदा कीमती है, लेकिन जो वस्तु हमने परिश्रम करके नहीं कमाई, वह धन अगर अपने घर ले भी आये, तो पाप का धन परिवार के सदस्यों का मन विकृत करेगा, बुद्धि बिगाड़ेगा। विवेक भ्रष्ट होगा तो सब में न कमाने की आदत पड़ेगी और इससे अंततः बच्चे बिगड़ जाते हैं। घर में अशान्ति पैदा होती है। मैगस्थनीज कहता है कि यह मेरे लिये आश्चर्यजनक बात थी। वास्तव में यही है हमारे देश के गुरुओं द्वारा राष्ट्र के लिए शिष्यों में गढ़ा गया चरित्र जो व्यापक स्तरपर राष्ट्रीय चरित्र बनकर प्रकट हुआ। सम्पूर्ण विश्व इससे आश्चर्य चकित होता रहा। शिक्षा नीति भी हमारे यहां की इसी स्तर की थी।
गुरुशिष्य का मिलन:
जब कभी एक महान गुरु और एक महान शिष्य, योग्य गुरु और योग्य शिष्य आमने-सामने हो, तो युग ने करवट लिया है। योग्य गुरु और योग्य शिष्य का यह मिलन ऐतिहासिक घटनाओं का कारण बनता रहता है। ये सच है कि दो योग्य विभूतियां एक साथ आकर बड़ी क्रांति करती हैं। तब लोक में कोई-न-कोई महान घटनायें अवश्य घट जाती हैं। जीवन में एक महान रूपातंरण होता है। चाणक्य और चंद्रगुप्त, रामानन्द और कबीर, समर्थ गुरु रामदास एवं छत्रपति शिवाजी, विश्वामित्र-श्रीराम, श्रीकृष्ण और अर्जुन, रामकृष्ण परमहंस एवं स्वामी विवेकानन्द आदि का मिलन यही तो संदेश देता है। यह सान्निध्य यह भी बताता है कि किसी महान गुरु के पास हजारों शिष्य होने आवश्यक नहीं, आवश्यकता है मात्र एक, पर समर्थ शिष्य की।
अनेक उदाहरण है जब दिव्य प्राण अग्नि को अपने भीतर प्रज्जवलित करने वाला समर्पित एक भी शिष्य किसी समर्थ गुरु को मिला, तो उसने गुरु की महान कीर्ति दुनिया के सामने अवश्य रखी है। क्योंकि तब ही कोई गुरु उस शिष्य में अपने को पूर्णतः उड़ेलकर रख देता है। रामकृष्ण परमहंस का पूरा स्वरूप विवेकानंद के अंदर ही तो उतरा। योग्य गुरु और योग्य शिष्य के मिलन का प्रभाव अवश्य ही होता है। समर्थ गुरु रामदास योग्य गुरु थे और शिवाजी योग्य शिष्य तभी धरती पर एक नया चमत्कार घटा। मुनि संदीपनि की कुटिया में भगवान कृष्ण पधारे। चौंसठ दिनों में ही भावी भारत की रूप रेखा तैयार हो गयी। इस प्रकार भारत देश में गुरुओं की अनोखी महिमा रही है।
शिष्य के सुप्त का उद्घाटकः
भगवान् भी अगर अवतार लेकर धरती पर आये, तो उन्हें भी गुरु के चरणों में बैठना पड़ा है, तभी उनका ईश्वरत्व प्रकट हो पाया। गुरु ही वह सब चैतन्य उद्घाटित करता है, जो शिष्य में युगों से शुप्त पड़ा होता है। इसीलिए कहते हैं गुरु के बिना गति नहीं। शतपथ ब्राह्मण कहता है कि व्यक्ति के तीन गुरु हैं-मां, पिता और सद्गुरु। ‘‘मातृमान पितृमान आचार्यवान पुरुषोवेदः’’ अर्थात् बालक को सर्वप्रथम माता-पिता ही संस्कार देते हैं इसलिए वे प्रथम गुरु हुए। पर उसे सही पथ पर ले जाने का कार्य सद्गुरु ही करता है।
शरीर रूपी चादर परमात्मा ने शिष्य रूप में दी है। पर जब शिष्य गुरु से निवेदन करता है कि यह चादर माता-पिता की चेतना से बन तो गई, लेकिन इसे रंगने का कार्य आपका है। तब गुरु उसे ऊंचा उठाते हैं। खास बात यह भी कि जीवन में पवित्रता के अनुरूप निखरी पात्रता से ही  उसे सद्गुरुदेव मिलते हैं और चादर में रंग भरते हैं। परिणामतः चादर अर्थात् जीवन अत्यन्त मूल्यवान बन जाता है। क्योंकि गुरुदेव एक साधारण से इंसान को ऐसा रूप देते हैं कि वह सारे संसार में पूजनीय बन जाता है। शिष्य में यह चमत्कार भरा रूपांतरण गुरु ही करता है। इसीलिए गुरु को शिष्य के अंदर सुप्त पड़ी शक्तियों का उद्घाटक कहते हैं।
कैसी चादर, कैसा रंगः
परमात्मा द्वारा  दिये इस मानव तन रूपी चादर को गुरु द्वारा रंगना इस धरती का अनोखा रूपांतरण है। इसके लिए गुरु और शिष्य दोनों मिलकर प्रयास करते हैं। शिष्य अपने मन के ऊपर अंकित वासनाओं के बीज को ज्ञान, वैराग्य और भक्ति से जलाने का प्रयास करता है। शिष्य का यह शक्ति महापुरुषों सद्गुरुओं के संग से मिलती है। फिर शिष्य के जीवन की धारा बदल जाती है। परमात्मा व गुरु की कृपा से जिन व्यक्तियों के अन्तःकरण निर्मल हो जाते हैं, वे झुकते हैं और दुनिया को अपने सद्गुणों से झुकाकर दिखा देते हैं। गुरु कृपा से सबसे पहले शिष्य के जीवन में यह रूपान्तरण होता है। क्रांति घटती है, भक्ति की लहर जगती है। धर्म की तरफ रुचि जगती है। फिर यह क्रांति समाज में विस्तार पाती है। शिष्य को किस मार्ग पर चलने से कल्याण हो सकता है? भक्ति, ज्ञान व वैराग्य में किस मार्ग को अपनाने से उसका कल्याण होगा? शिष्य के इन प्रश्नों का उत्तर सद्गुरु सहज शिष्य की चेतना की गहराई में उतर कर देते रहते हैं।
इस प्रकार गुरु प्रयास करता है कि इस बुझे हुए दीपक में ज्योति प्रकाशित हो। अग्निना अग्निं समिध्यते। यही है ज्योति से ज्योति का जलना।
इस प्रकार शिष्य का जीवन जब गुरु के साथ जुड़ता है, तो जीवन अनुशासित व रूपांतरित हो जाता है। गुरु से जुड़ने पर व्यक्ति का जीवन गुरु अनुशासन, पूर्णजप में, जप ध्यान में, ध्यान समाधि में और समाधि मुक्ति में परिवर्तित होने लगती है और शिष्य के चौरासी लाख योनियों का चक्कर मिट जाता है।
वास्तव में सच्चे सद्गुरु के अभाव में आज असंख्य शिष्य रूपी करोड़ों बुझे हुए दीपक निरर्थक पड़े हैं। जरूरत है जलते हुए एक दीपक के साथ करोड़ों बुझे दीपकों को जोड़ने की। यही युग धर्म है।

Wednesday, 1 July 2020

गुरुओं के सहारे गढ़ता रहा हमारा राष्ट्रीय चरित्र - गुरु पूर्णिमा



भगवान राम द्वारा लक्ष्मण से किये गये इस प्रश्न से देश में प्रचलित आदर्श गुरु परम्परा का संदेश मिलता है। वे कहते हैं कि ‘‘पुष्पं दृष्ट्वा फलम् - दृष्टवा, दृष्टवा च नवयौवनं एकान्ते कांचनम् दृष्टवा कस्य न विचलेत मनः’ अर्थात् एकान्त में पड़ा हुआ सोना और एकान्त में खिला हुआ फूल, एकान्त में किसी पेड़ पर लगा हुआ कोई मधुर फल, एकान्त में नवयौवना। इन सबको देखकर किस मनुष्य का मन विकारग्रस्त नहीं होता? और कौन इन स्थितियों में अपने को संभाल पाता है। तब लक्ष्मण उत्तर देते हुए कहते हैं-‘माता यस्य पतिव्रताः पिता यस्य धार्मिकः, एकान्ते कान्छे  नवयौवनम् दृष्टवा तस्य न विचलेत मनः।’ अर्थात् जिसकी माता पतिव्रता है, जिसका पिता धार्मिक है। ऐसे माता-पिता के उत्तम संस्कार लेकर जो संतान जन्मती व पलती है। उस संतान का मन आदर्श में इतना ऊंचा होता है कि उसके सामने दुनिया का कैसा भी आकर्षण क्यों न हो, पर वे अपने आपको संभाल लिया करते हैं। अपने को गिरने से बचा लिया करते हैं।
वास्तव में समाज में ऐसी आदर्श चरित्र परम्परा वाला देश था भारत। यह निर्माण इस देश के गुरु एवं  ऋषिगण करते थे। ये ऊंचाई इसलिए थी कि देश का हर व्यक्ति अपने आप को गुरु के चरणों में अर्पित कर रखा था। गुरु चेतना में जीवन जीता था। दूसरी तरफ इस देश के गुरुओं का आदर्श भी हिमालय जैसा ऊँचा होने के कारण यह उत्तम राष्ट्रीय चरित्र निर्मित हो पाया था। भारत विश्व गुरु भी इसीलिए था। पूज्यश्री सुधांशु जी महाराज कहते हैं कि ‘‘जीवन जब किसी दिव्य गुरु से जुड़ता है, तो जीवन स्वतः अनुशासित हो जाता है। ऐसे गुरु से जुड़ने पर व्यक्ति का जीवन नियम में, नियम जप में, जप ध्यान में, ध्यान समाधि में और समाधि मुक्ति में परिवर्तित हो जाया करती है। तब व्यक्ति में आदर्श चरित्र प्रकट होता है और चौरासी लाख के योनियों का चक्कर भी मिटता है।’’
भारत ऐसे ही गुरुओं का देश था, जिसके गुरु सान्निध्य में शिष्य का रूपांतरण होना तय था। तभी यहां इस देश के राजा अपना राजपाट गुरु मार्गदर्शन में संचालित करने पर गर्व करते थे। न केवल राजतंत्र से जुड़े व्यक्तित्व अपितु देश का हर गृही-गृहस्थ किसी दिव्य गुरु व संत सान्निध्य का योग बनाता देखा जाता था। दूसरे शब्दों में कहें तो हर शिष्य द्वारा गुरु के तन को और गुरु द्वारा शिष्य के मन को संभालने की परम्परा थी। हर शिष्य की कोशिश होती थी कि अपने सद्गुरु को इतनी सुख-सुविधा दी जाये कि गुरु का तन ज्यादा से ज्यादा शिष्य के बीच रहे उसके घर-आंगन में गुरु के चरण पड़े। इस माध्यम से अपने गुरु का ज्यादा से ज्यादा वे लाभ लें। जबकि गुरु कोशिश करता था कि मेरे शिष्य का मन न बिगड़ने पाये। उसका लोक और परलोक सुधर सके, इसलिए गुरु उसके मन-भावों का सतत ध्यान रखता था। इसे इस देश की एक अद्भुत लोकशिक्षण की परम्परा भी कह सकते हैं। प्रत्येक वर्ष ‘चतुर्मास सेवन’ का इस देश में आज भी परम्परा है, जिसमें शिष्य अपने गुरु को आमंत्रित करता है अपने लोक में, अपने घर में। गुरु भी इस शिक्षण के लिए शिष्य के घर-घर पहुंचता था और शिष्य उन्हें आदर-सम्मान देकर अपने सान्निध्य में रखकर लाभ लेते रहे हैं। इसे घर-घर गुरुशालाओं की अस्थाई परम्परा कह सकते हैं। यही भारतीय गुरु-शिष्य परम्परा की विशेषता थी और गुरुकुल से लेकर घर गुरुकुल की यह परम्परा पुनः चलाने की जरूरत है। जिससे मानव का दिव्य रूपांतरण हो सके। घर-घर में देवमानव गढ़े जायें। हमारी संस्कृति दिव्यता पा सके और व्यक्ति का जीवन तथा यह भारत देश धन्य हो सके।